Big ब्रेकिंग : SP ने 9 TI और 2 SI का किया तबादला..रूपक शर्मा बने दर्री थानेदार..इन्हें मिला कोतवाली का प्रभार…

0
218

कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने 9 टीआई और 2 एसआई का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कोतवाली टीआई रूपक शर्मा को दर्री थानेदार बनाया गया है। उनके स्थान पर पाली टीआई अभिनवकांत सिंह को कोतवाली थानेदार बनाया गया है।

बता दें कि कि बहुप्रतीक्षित ट्रांसफ़र आदेश आखिरकार आज जारी हो गया। जारी आदेश के मुताबिक धर्म तिवारी को बांकीमोगरा का थानेदार बनाया गया है। कुसमुण्डा थानेदार मनीष नागर और पाली थानेदार चमन सिन्हा को बनाया गया है।