Big Accident In The Capital : एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में 3 युवकों की डूबने से मौत

0
295

Big Accident In The Capital : राजधानी से रायपुर एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई है। शाहबाज अंसारी और फैजल आजम की डूबने से मौत हो गई है। मामला माना थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि तीनो युवक गाजीनगर बीरगांव के निवासी थे। घटना की सूचना पर पहुंची माना थाना पुलिस और SDRF के गोताखोर शव तलाशने में जुटे हैं।