BIG BREAKING : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिर धमकी मिलने की खबर, मचा हड़कंप…

0
31

मुंबई- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर धमकी मिलने की खबर है। कहा जा रहा है कि इस बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की तरफ से धमकी दिलवाई गई है। हालांकि, पुलिस ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा है। बीते सप्ताह भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता जीशान सिद्दीकी और सलमान को धमकी मिली थी, जिसमें एक्टर से 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें कहा गया है कि यह लॉरेंस के भाई की ओर से भेजा गया मैसेज है। संदेश के जरिए 5 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई है। लॉरेंस फिलहाल गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। वहीं, NIA ने उसके भाई अनमोल के खिलाफ ईनाम का ऐलान किया है।

खबर है कि यातायात पुलिस को मिले धमकीभरे मैसेज में सलमान से फिरौती के साथ-साथ मंदिर जाकर माफी मांगने के लिए भी कहा गया है। कहा जाता है कि लॉरेंस गैंग काला हिरण शिकार मामले में एक्टर को निशाना बना रहा है।

भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को कथित तौर पर विदेश से धमकी देने को लेकर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अनमोल पर अमेरिका और कनाडा से जिम्बाब्वे एवं केन्या के नंबरों का उपयोग कर धमकी भरे कॉल करने का आरोप है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मद्देनजर, जांच के लिए एक टीम गठित की गई है जिसमें एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और अपराध एवं साइबर अपराध के सदस्य शामिल हैं।