Big Breaking: रायपुर और दुर्ग भिलाई समेत कई जिलो में आयकर विभाग की दबिश.. धनकुबेरों में मचा हड़कंप…

296

रायपुर। रायपुर और दुर्ग भिलाई समेत कई जिलो में आयकर विभाग ने दबिश दी है। आईटी की रेड की खबर के बाद प्रदेश के धनकुबेरों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि आज सुबह सुबह आईटी की टीम ने प्रदेश भर में एक साथ रेड मारी है। बताया जा रहा है कि आईटी की राडार में बिल्डर,ट्रासपोर्टर्स समेत सप्लायर है। उनके ठिकानों में आयकर की टीम में दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक रायपुर में आर.के.रोड़वेज,स्वास्तिक ग्रुप और दुर्ग भिलाई में सप्लायर,फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध पर आयकर की टीमों ने दी दबिश करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियो ने करीब 20 ठिकानो पर कार्रवाई कर रहे है।