The duniyadari:झारखंड के चक्रधरपुर से लगा राजखरसवा वेस्ट आउटर-बाराबाबू के पास रात तक़रीबन 3:30 बजे हावड़ा मुंबइमेल ट्रेन पटरी से उतर गई । जानकारों के मुताबिक 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है । रेलवे के ओर से राहत बचाओ का कार्य शुरू कर दिया गया है , घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है ।