BIG BREAKING: डिप्टी सीएम का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, पांच एस्कॉर्टकर्मी घायल….

20

The Duniyadari: कर्नाटक- कर्नाटक के मंड्या जिले में डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के काफिले की एक एस्कॉर्ट गाड़ी एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, काफिले का एक वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे उसमें सवार पाँच एस्कॉर्ट कर्मी घायल हो गए हैं।

यह दुर्घटना मंड्या जिले के गौडाहल्ली के पास टीएम होसुर एक्सप्रेसवे पर हुई, जहाँ तेज गति में चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलटकर बगल की सड़क पर जा गिरी।

हादसे में घायल कर्मियों की पहचान नागराजू, महेश, कार्तिक और दो अन्य सुरक्षाकर्मियों के रूप में हुई है। सभी घायलों को मैसूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। गौरतलब है कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं और इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए। घटना के बाद जिला एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए।

इस दुर्घटना ने एक बार फिर वीआईपी काफिलों की सुरक्षा व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि मौके पर त्वरित कार्रवाई से स्थिति को संभाल लिया गया।