BIG BREAKING : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा अटैक, शरीर पर 6 बार चाकू से वार

0
21

The Duniyadari: नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा अटैक हुआ है. एक चोर ने अभिनेता के मुंबई में स्थित घर पर घुसकर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया है. सैफ अली खान के शरीर पर 6 बार वार किया गया है. एक्टर को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मुंबई पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हमला किसने और क्यों किया.

सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि बीती रात एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा. वहां नौकरानी से बहस करने लगा. सैफ ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. गुस्से में शख्स ने सैफ अली खन पर अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए. मामले की जांच अभी जारी है.

एक्टर की टीम की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. जिसके मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी. अभी अस्पताल में उनकी सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. ये पुलिस केस है. हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे. हमले के वक्त परिवार के बाकी मेंबर्स कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. मगर करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी.

उन्होंने बहन करीना कपूर, दोस्त रिया और सोनम कपूर संग पार्टी की थी. तीनों ने साथ में डिनर एंजॉय किया था. करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-शेयर किया है. हालांकि सैफ पर हमले के वक्त करीना अपनी गर्ल गैंग संग थीं या घर पहुंच चुकी थीं, इसे लेकर कंफर्मेशन नहीं मिली है.

सैफ अली खान पर हुए इस हमले के बाद से फैंस ही नहीं सेलेब्स भी शॉक्ड हैं. कपूर और पटौदी परिवार की तरफ से अभी इस पूरे मामले पर रिएक्शन नहीं आया है. फैंस एक्टर के जल्द सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं. यूजर का कहना है वो इस मुसीबक की घड़ी में एक्टर और उनकी फैमिली के सपोर्ट में खड़े हैं.

वर्कफ्रंट पर सैफ अपने करियर के पीक पर हैं. उनकी पिछली रिलीज देवरा थी. इसमें सैफ के साथ जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया. सैफ अपनी फिल्मों के अलावा करीना और बच्चों संग अपने बॉन्ड को लेकर चर्चा में रहते हैं. कपल ने स्विटजरलैंड में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाया था.