BIG BREAKING : DIG जेल का ऐक्शन…डिप्टी जेलर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
25

यूपी– सिद्धार्थनगर जिला कारागार में गांजा बरामद होने के मामले में जांच के बाद एक डिप्टी जेलर समेत चार लोगों को डीआईजी जेल ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई तीन दिन पहले की गई है। जेल अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। जिला जज और डीएम के निरीक्षण में डिप्टी जेलर पर गांजा बिकवाने का आरोप लगा था। जेल से गांजा भी बरामद हुआ था।

सितंबर को डीएम सहित कई अधिकारियों ने जिला कारागार का निरीक्षण किया था। उस दौरान पाक्सो एक्ट के एक बंदी ने जेल कर्मियों पर जबरन गांजा बिकवाने का आरोप लगाया था। डीआईजी जेल एसके मैत्रीय की जांच में डिप्टी जेलर समेत चार जेल कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली है।

उन्होंने सभी को निलंबित कर दिया है। निलंबित हुए कर्मियों में डिप्टी जेलर त्रिलोकी नाथ, हेड वार्डेन फूलचंद्र यादव, जेल वार्डन उमेश कुमार और सौरभ हैं। निरीक्षण के दौरान बंदी ने आरोप लगाया कि डिप्टी जेलर गांजा बिकवाते हैं और उससे पुड़िया बेचने के लिए कहते हैं।