नई दिल्ली/रांची। रांची जमीन घोटाला मामला में घंटों पूछताछ के बाद देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Chief Minister Hemant Soren arrested सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने जमीन घोटाला मामले में करीब 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इसके बाद हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। रांची में सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। कथित जमीन घोटाले में ईडी की टीम कई घंटों से उनसे पूछताछ की।
Chief Minister Hemant Soren arrested झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ को देखते रांची में सुबह 9 से रात 10 बजे तक धारा 144 लगा दी गई है। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।