BIG BREAKING: पाली CEO रहे वीके राठौर को ईडी ने लिया कस्टडी में..DMF घोटाले से जुड़े है तार…

0
191
वीके राठौर
वीके राठौर

जशपुर। जिले के मनोरा सीईओ के घर घण्टों तक चली ईडी की कार्रवाई के बाद ईडी ने मनोरा के जनपद सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर को अपने कस्टडी में ले लिया है।

DMF scam:कोरबा डीएमएफ घोटाले की जांच की आंच कोरिया तक, जनपद CEO मिर्झा के निवास पर ईडी का छापा

जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे ईडी की टीम जनपद सीईओ को अपने कस्टडी में लेकर मनोरा से रवाना हो गयी है।उन्हें कहाँ ले जाया गया है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है

Breaking: कोरबा के DDM रोड में ED का छापा..मनी लांड्रिंग और सट्टा ऐप से जुड़े है तार…

आपको बता दे कि शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे ही ईडी की टीम पुलिस फोर्स के साथ मनोरा सीईओ के शासकीय निवास पर दविश दे चुकी थी। 5 बजे सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक ईडी की टीम पूछताछ करती रही उसके बाद 3 बजे सीईओ को अपने अभिरक्षा में रखकर ईडी रवाना हो गई।