Big Death Breaking : 12 नवजात समेत 31 लोगों की मौत…! स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

0
114

मुंबई। Big Death Breaking : महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में बीते एक दिन से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 36 घंटों में यहां 31 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 70 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मृतकों में 12 नवजात शिशु भी शामिल हैं। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मरीजों के परिजनों ने भी अस्पताल में हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दवाओं और स्टाफ की कमी को इसकी वजह बताया जा रहा है।

यह मामला नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय अस्पताल का बताया जा रहा है. लोगों के हंगामें के कारण अस्पताल में अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है। इस मामले में मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि इस क्षेत्र का यह सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां पर लोग 70 से 80 किलोमीटर दूर इलाज कराने के लिए आते हैं। कई दूसरे अस्पतालों से रेफर मरीज भी यहां पर पहुंचते हैं। मेडिकल सुपरिटेंडेंट के अनुसार, अस्पताल आए मरीजों की उचित देखभाल हो रही है। अस्पताल अपनी क्षमता के हिसाब से इलाज कर रहा है। यहां पर उस हिसाब से यहां काफी ज्यादा तादात में मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि मरीजों के इलाज लापरवाही हुई है, लेकिन यह सही नहीं है। यहां पर कई ऐसा लोग भी हैं जो सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए हैं।

शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन डॉ. वॉकाडे के अनुसार, अस्पताल में जो दवाएं थीं, वह मरीजों को दी गई हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिन 31 लोगों की मौतें हुईं, वे कुछ समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। जिन 12 वयस्क मरीजों की मौत हुई, उनमें से चार हार्ट के मामले थे। एक शख्य की जहर खाने से मौत हुई। वहीं दो गैस्ट्रो और दो गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे थे। एक महिला मरीज प्रेग्नेंसी संबंधी जटिलओं (Big Death Breaking) से परेशान थी। वहीं, तीन अन्य लोग अलग-अलग हादसों का शिकार हुए थे।