बड़ी खबर : IPS अमरेश मिश्रा वापस लौट रहे हैं छत्तीसगढ़.. मिल सकती है अहम जिम्मेदारी,देखे आदेश …

0
177

रायपुर । IPS अमरेश मिश्रा वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें प्रतिनियुक्ति के पूर्ण होने के पूर्व ही अपने मूल कैडर में लौटने की अनुमति दे दी है। 2005 बैच के IPS अमरेश मिश्रा अभी NIA में DIG के पद पर पदस्थ हैं। गृह मंत्रालय से मिली अनुमति के बाद वो अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ लौट सकते हैं। आपको बता दें कि साल 2019 में वो NIA में सेंट्रल डिप्टेशन पर गये थे।

छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा (IPS Amresh Mishra) का ये दूसरा सेंट्रल डेपुटेशन (2nd Central deputation) था। अमरेश मिश्रा रायपुर, दुर्ग के अलावा दंतेवाड़ा और कोरबा के एसपी रह चुके हैं। वर्तमान में डीआईजी इंटेलिजेंस थे। साफ और बेदाग छवि के अफसर के रूप में अमरेश मिश्रा की गिनती होती है। सेंट्रल डिप्टेशन के दौरान ही राज्य सराकर ने जनवरी 2023 में उन्हें आईजी प्रमोट किया था।