Big Theft Busted : दो बड़े बोरों में 500 के नोटों की गड्डियां बरामद…सूंघती हुई पहुंची पुलिस फिर…?

0
362

राजनांदगांवBig Theft Busted : पुलिस की जांच में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें चोर ने महाराष्ट्र में चोरी करने के बाद हासिल रकम को छत्तीसगढ़ स्थित अपने घर में जमीन में दबाकर रखा हुआ था। महाराष्ट्र पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए जमीन में बोरे में दबाये रुपये को जब्त करने के साथ ही चोर के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात तकरीबन 8 बजे नागपुर से दबे पांव खैरागढ़ के उदयपुर में नागपुर पुलिस की टीम ने दबिश दी और यहां निवासरत नरेश पिता अंकलहू महिलांगे के घर में छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। नागपुर पुलिस चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर रहे नरेश महिलांगे के पिता अंकलहू से पूछताछ की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खैरागढ़ के उदयपुर में निवास करने वाले आरोपी नरेश महिलांगे ने नागपुर में एक बड़ा हाथ मारा था। नागपुर पुलिस ने पूछताछ के बाद अंकलहू की निशानदेही पर दो बड़ी बोरियों में भरकर 500 के नोटों के बंडल बरामद किये गये हैं। जिसमें लगभग 77 लाख 50 हजार रूपए है और आरोपी चोर नरेश के पिता अंकलहू को गिरफ्तार कर नागपुर ले गई है।

नागपुर पासिंग गाड़ी से मिले लाखों

नागपुर पुलिस ने इधर कोतवाली थाना में महाराष्ट्र पासिंग की गाड़ी एमएच 31 सीपी 2272 को अपने सुपुर्द लिया है। बताया जा रहा है कि नागपुर से चोरी (Big Theft Busted) की गई गाड़ी लगभग 2 लाख रुपए नगद एवं मोबाइल के अलावा अन्य दस्तावेज भी मिले। आरोपी नरेश महिलांगे के पिता अंकलहू ने राजनांदगांव में उसी पैसे से एक कार भी खरीदी गई थी। जिसकी जप्ती भी नागपुर पुलिस द्वारा बनाए जाने की खबर मिल रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।