Bihar Bridge Collapse: Aguwani-Sultanganj fourlane bridge under construction fell in river Ganga, watch video
Bihar Bridge Collapse

बिहार, Bhagalpur Bridge collapse : बिहार के भागलपुर में रविवार को गंगा नदी पर बन रहा एक निर्माणाधीन पुल भरभराकर ढह गया। ये पुल भागलपुर में अगुवानी-सुलतानगंज को जोड़ने वाला फोरलेन पुल था। मिली जानकारी के मुताबिक इसके 30 से ज्यादा स्लैब यानी करीब 100 फीट का हिस्सा नदी में समा गया। इस पुल का निर्माण खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए किया जा रहा था। पिछले साल अप्रैल में भी इस पुल का एक सेगमेंट गिर गया था। स्थानीय लोगों ने इस पुल के गिरने का वीडियो भी बनाया और ये तेजी से वायरल हो रहा है।हैरानी की बात ये है कि 2 साल पहले भी इस पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था। 4 साल पहले सीएम नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था।

देखें वीडियो –

कमीशनखोरी का आरोप

बता दें कि इस पुल की लागत करीब 1750 करोड़ रुपये है और यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। अभी तक पुल गिरने की वजह साफ नहीं हो पाई है।

naidunia

पुल हादसे पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के चक्कर में यह पुल हादसे का शिकार हुआ। विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है। आजकल सरकार के उच्च अधिकारी ही कमीशनखोरी कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की घटना होना स्वाभाविक है।

naidunia
  • RO12618-2