Monday, December 11, 2023
Homeछत्तीसगढ़Bijapur Naxalite Killed : मुठभेड़ में मारा गया आठ लाख का इनामी...

Bijapur Naxalite Killed : मुठभेड़ में मारा गया आठ लाख का इनामी नक्सली नागेश, एके 47 रायफल, तीन मैग्जीन सहित विस्फोटक सामान बरामद

बीजापुर। Bijapur Naxalite Killed : बीजापुर में मंगलवार की सुबह मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया हैं। जिसकी पहचान मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी आठ लाख रुपये के इनामी डीव्हीसीएम नागेश पदम के रूप में की गई हैं। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से जवानों ने एके 47 रायफल, मैगजीन, राउंड व विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किये हैं।

पुलिस के मुताबिक नक्सली चुनाव प्रक्रिया व जवानों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे हैं। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कोरंजेड व बंदेपारा के जंगल में कुछ नक्सली फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बना रहे हैं। वहां पर मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी डीव्हीसीएम नागेश पदम, सचिव एसीएम बुचन्ना, एसीएम विश्वनाथ व अन्य 15 से 20 सशस्त्र नक्सलियों की सूचना पर सोमवार को डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ व सीआरपीएफ 170 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान बंदेपारा के जंगल में कैम्प लगाये नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल पहाड़ो की आड़ लेकर कैम्प छोड़ कर भाग निकले। फायरिंग थमने के बाद जवानों द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग करने पर वहां से एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी नागेश पदम के रूप में कई गई हैं।

मारे गए नक्सली पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। नक्सली नागेश पदम के विरुद्ध बीजापुर के विभिन्न थानों में 108 स्थाई वारंट लंबित हैं। घटना स्थल से जवानों ने नक्सली शव सहित एक एके 47 रायफल, एके 47 की तीन मैगजीन, 54 राउंड, विस्फोटक, दवाइयां, नक्सली साहित्य, वर्दी, बैनर, सोलर पैनल, इलेक्ट्रीक वायर, व रोजमर्रा के सामान बरामद किये हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments