बिरनपुर/बेमेतरा/साजा/ रायपुर। Biranpur Case: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के बिरनपुर में दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प में एक युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है। बता दें कि इस हिंसक घटना के विरोध में विहिप ने आज छत्तीसगढ़ बंद किया है।
बंद के दौरान जिस बिरनपुर गांव में घटना हुई थी, वहां उग्र हुई भीड़ ने एक मकान को आग लगा दी। इस दौरान मकान के भीतर ब्लास्ट हो गया। तोड़फोड़ करने पर उतारू भीड़ को संभालने के लिए दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा सहित कई पुलिस अफसर-जवान यहां थे। इसी समय ब्लास्ट हुआ। फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं आई है।
साहू समाज के लोग जुटे
बिरनपुर में साहू समाज की आबादी ज्यादा है, लिहाजा जिले भर के साहू समाज के पदाधिकारी गांव पहुंच गए हैं। साहू समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। दरअसल कुछ दिनों पूर्व साहू समाज की ओर से बीरनपुर गांव में दूसरे समाज में शादी नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था। इसी के बाद इस गांव में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई थी और आखिरकार वह तनाव खूनी संघर्ष बदल गया।