रायपुर। Biranpur case: बेमेतरा के बिरनपुर में बढ़ते तनाव को देखते हुये जिला कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है। साथ ही शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्र में जुलूस, धरना, आमसभा, प्रदर्शन पर प्रतिबंध भी लगाया गया है।
Biranpur case: बता दें कि मंगलवार को बिरनपुर गांव के पास दो और लाश मिली हैं। मृतक की पहचान कर ली गई है। फिलहाल बिरनपुर गांव में 1000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। गांव की गलियों में भी आज बैरिकेडिंग कर दी गई है। एक-एक गली में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।
Biranpur case: पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। समाचार लिखे जाने तक बेमेतरा, दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव , कवर्धा के पुलिस अधीक्षक के अलावा बिलासपुर के एडिशनल एसपी राहुल देव मौके पर मौजूद हैं।
बीजेपी पर बरसे सीएम भूपेश बघेल, बोले-प्रदेश शांति की ओर लौट रहा था, लेकिन…
Biranpur case: बिरनपुर हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है। जो घटना घटी वह दुर्भाग्यजनक है। दो बच्चों के झगड़े में पता नहीं किस तरह से वहां कन्फ्यूजन हुआ की लोग वहां उत्तेजित हो गए और एक नौजवान व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
Biranpur case: मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के बाद पुलिस वहां पहुंच गई थी। उन पर भी पथराव हुआ। उनको भी चोटें आई। प्रशासन की ओर से शांति स्थापित करने की पूरी कोशिश की गयी, लेकिन पूरे प्रदेश से बीजेपी के लोगों ने वहां पहुंचकर अशांति फैलाने का काम किया है।
Biranpur case: सीएम ने आगजनी को लेकर कहा कि ये जांच का विषय है। वहां आईजी भी मौजूद थे, वे भी बाल बाल बचे। शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ पहले नक्सलियों के कारण जल रहा था। अब शांति की तरफ लौट रहा है। समाज में शांति और भाईचारा है। सभी धर्म सभी विचार के लोग एक दूसरे का सम्मान करते हुए रह रहे हैं। मगर नफरत फैलाने की जो कोशिश की जा रही है, वह बहुत दुर्भाग्यजनक है। यह समाज और छत्तीसगढ़ के लिए बिल्कुल उचित नहीं है।