BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार हुई चोरी, FIR कराई गई दर्ज

0
78

दिल्ली।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की कार चोरी होने की खबर है. ड्राइवर जोगिंदर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. ड्राइवर कार को सर्विस के लिए दिल्ली के गोविंदपुरी लेकर गया था. कार 19 मार्च को चोरी हुई थी.

सूत्रों के मुताबिक, सर्विस सेंटर से कार चोरी हुई. जो कार चोरी हुई वह सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार की तलाश में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त कार चोरी हुई उस समय ड्राइवर खाना खाने गया हुआ था. पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगी है, उसमें कार को गुरुग्राम की ओर जाते हुए देखा गया था.