अनिल द्विवेदी ,रायपुर/नई दिल्ली।छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए दिल्ली में 5 या 6 सितम्बर को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक के बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी।
बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 30 से 35 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में देर रात चली बैठक में 30 से 35 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
इस अहम बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन मंत्री पवन साय के साथ केंद्रीय चुनाव समिति सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी के उम्मीदवारों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। जिसके बाद 5 या 6 सितम्बर को केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी।