The Duniyadari: महाराष्ट्र के बीड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दिनदहाड़े बीजेपी नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी ने सरेंडर कर दिया. मामला माजलगांव शहर का है. मंगलवार दोपहर बीजेपी पदाधिकारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे पूरा शहर दहल उठा. खून से लथपथ युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
धारदार हथियार से किए गए हमले के चलते किट्टीआडगांव के बीजेपी लोकसभा विस्तारक बाबासाहेब प्रभाकर आगे (उम्र 35) की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में आरोपी ने थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस इंस्पेक्टर राहुल सूर्यताल ने बताया कि बाबासाहेब आगे हत्याकांड का आरोपी खुद पुलिस थाने में पेश हुआ.
माजलगांव में बाबासाहेब प्रभाकर आगे नामक युवक की दरांती से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी अब माजलगांव पुलिस इंस्पेक्टर राहुल सूर्यताल ने दी है. उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली कि शाहूनगर स्थित बीजेपी कार्यालय के पास एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है, जब हम मौके पर गए तो बाबासाहेब प्रभाकर आगे घायल अवस्था में पाए गए.
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
उन्होंने बताया कि हम उसे इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस अपराध का आरोपी नारायण फाफल स्वयं पुलिस थाने में उपस्थित हुआ और बताया कि उसने यह अपराध किया है. हमने उसे हिरासत में ले लिया है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है. हम इस मामले में जांच के निष्कर्षों के अनुसार कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि इससे पहले बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला पहले से गरमाया हुआ है. इस मामले में आरोपी के साथ तस्वीर आने के बाद धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र के मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ गया था.