BJP नेता चौलेश्वर ने नागरिकों से किया अधिक से अधिक संख्या में शरीक होकर पहली बार आ रहे पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने का आहवान

0
63

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्ती जिला प्रवास पर आ रहे हैं। उनके भव्य कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। पीएम श्री मोदी के आगमन पर भाजपा नेता डा. चौलेश्वर चंद्राकर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए सभा को सफल बनाने का आहवान किया है।

 

डॉ चंद्राकर ने जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मौजूदगी दर्ज कराते हुए पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने की गुजारिश की है। उल्लेखनीय होगा कि नवीन जिला सक्ती में देश के प्रधानमंत्री का प्रथम आगमन हो रहा है। आजादी के बाद पहली बार इस क्षेत्र में पहली बार प्रधानमंत्री का आगमन होगा और यह क्षेत्र वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। यहां के स्थानीय मतदाताओं में भारी उत्साह भी है। उनके भाषण को सुनने के लिए लाखो की संख्या में उपस्थित होंगे। बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने आह्वान करते हुए छत्तीसगढ़ में आम जनों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए न्योता भी दिया है।