BJP नेता ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप… कहा.आदतन अपराधी की तरह कर रहे ट्रीट…

0
415

कोरबा। कोरबा पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय ने पुलिस पर उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

प्रेस वार्ता में देवेंद्र पांडेय ने मीडिया को बताया कि शिकायत पर बिना जांच के उन्हें प्रताड़ित कर रही है। भाजपा नेता ने कहा कि पुलिस उनके साथ आदतन अपराधी की तरह कर रहे ट्रीट कर रही है।

भाजपा नेता देवेंद्र पांडे ने आज पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि पूर्व गृह मंत्री के दबाव में पुलिस लगातार एक के बाद एक एफआईआर दर्ज कर उनकी छवि धूमिल कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मेरे खिलाफ 5 एफआईआर दर्ज हुए हैं। जो भी मेरे खिलाफ शिकायत हुई वो आधारहीन हैं बावजूद उनके घर की तलाशी लेकर छबि खराब करना और परिवार के महिला सदस्यों की तलाशी लेकर वीडियो बनना सीधे सीधे उन्हें प्रताड़ित करने वाला कृत्य है। भाजपा नेता ने कहा कि अब मेरे परिवार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराकर उन्हें भी पुलिस परेशान कर रही हैं। पुलिस की कार्यवाही से क्षुब्ध होकर राज्यपाल से मिलकर पुलिस को जांच के बाद निष्पक्ष कार्यवाह करने की बात कही है।