BJP नेता ने सांप की माला पहनकर बजाई बीन..लोग बोले- जनता को नचाने में माहिर है भाजपा…

0
170

न्यूज डेस्क।मध्य प्रदेश के एक भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक एक कार्यक्रम में बीन बजाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, बीन बजाने के बाद भाजपा विधायक सांप को भी गले में माला की तरह लटका लेते हैं और फिर बीन बजाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद भाजपा विधायक की खिंचाई कर रहे हैं।

भाजपा विधायक का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक़, मध्य प्रदेश के रीवा जिले में चल रही विकास यात्रा के दौरान एक जनसभा में त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी पहुंचे थे। जहां उन्होंने सभा में पहुंचे एक सपेरे से उनका बीन लेकर लोगों के सामने बजाया। इसके बाद वह संपेरे से सांप लेकर अपने गले में लटका लिया और फिर दोबारा बीन बजाया। यह वीडियो 12 फ़रवरी का बताया जा रहा है जोकि अब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ब्रजेश राजपूत ने लिखा कि मध्य प्रदेश में विकास यात्रा के साथ खेल तमाशा भी.. गले में फूल माला की जगह नाग और मुंह से विकास की बीन बजाते रीवा के त्योंथर से बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी हैं। विपिन श्रीवास्तव ने लिखा कि BJP की विकास यात्रा में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अजब-गजब नज़ारा। @aanandjat यूजर ने लिखा कि बीजेपी विधायक श्यामलाल द्विवेदी बीजेपी की निकास यात्रा के दौरान सपेरा बनने का ढोंग कर रहे हैं। मप्र और त्योंथर की जनता ऐसे सभी भाजपाई सपेरे, मदारियों को चुनाव में नागिन डांस करवाने का मन बना चुकी है।
@NanheRakesh यूजर ने लिखा कि शिवराज सरकार के विधायक अजब और गजब कर रहे हैं। विकास यात्रा मे बुलाई गई भीड़ के मनोरंजन के लिए त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी गले मे सांप पहन कर वीन बजाते हुए भीड़ का मनोरंजन कर रहे हैं। @Repoterankit यूजर ने लिखा कि नेता जी का क्या ही कहना, विकास यात्रा पर निकले हैं ये। एक यूजर ने लिखा कि मध्य प्रदेश की जनता अब इन्हें संपेरा बनाने का मन बना चुकी है।

कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि विधायक द्वारा बीन बजा के सिद्ध किया गया है कि भाजपा के नेता बीन बजाकर मतदाता को अपने धुन पर नचाने का हुनर रखते हैं। वहीं बीन बजाने वाले विधायक का कहना है कि वहां मौजूद समर्थकों ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा तो लोगों का मन रखने के लिए बीन बजा लिया गया।