रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने एक्शन मोड में आकर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। भाजपा ने अपने पार्टी के आधा दर्जन नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बीजेपी ने खैरागढ़ उपचुनाव में हार के 6 महीने बाद पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले 6 नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है।