BJP ने जारी किया ईवीएम पर कांग्रेसी विलाप.. तो कांग्रेस ने कसा तंज…

0
88

रायपुर। ईवीएम पर कांग्रेसी विलाप…EVM बिलकुल सहीं है और .EVM बिलकुल गलत है के जवाब में कांग्रेस ने भी जारी किया है एक के रीकेचर जिसमे पीएम मोदी से .EVM मशीन कह रही है क्या मुझपर आपको भरोसा नहीं था जो आप अन्य पार्टियों के नेताओं पर ED और IT का सहारा ले रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पूर्व ही बीजेपी आईटी सेल की तरफ से पूर्ववर्ती राज्य सरकार के कथित घोटालों और उनके आरोपियों के खिलाफ तंज कसता केरीकेचर जारी किया गया था। ऐसे कई संवेदनशील मामलों और उनके सूत्रधारों पर तल्ख़ तंज कसने की शुरुआत बीजेपी ने की।

 

अब बीजेपी की तर्ज पर ही कांग्रेस ने भी मोर्चा सम्हाल लिया है। प्रदेश कांग्रेस ने PM नरेंद्र मोदी का केरीकेचर जारी किया है जिसमें EVM मोदी जी से मुखातिब होकर कह रही है कि उन्हें मशीन पर क्या भरोसा नहीं था…?

जो विरोधी पार्टियों पर ED और IT कार्रवाई करवा रहे हैं। विदित रहे कि कांग्रेस समेत बीजेपी के सियासी विरोधी दल EVM की विश्वसनीयता और ED से लेकर IT तक के दुरूपयोग का आरोप केंद्र सरकार पर मढ़ते रहे हैं।