BJP में शामिल हो सकते है चिंतामानी महाराज.. हेलीकॉप्टर से श्रीकोट आश्रम पहुँचे ब्रीजमोहन अग्रवाल..

186

रायपुर। सामरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज बीजेपी में शामिल होंगे. इस बार कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया है. जिसके चलते चिंतामणि महाराज नाराज हैं. जानकारी के मुताबिक वे बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामेंगे. सूत्रों के मुताबिक रायपुर के बीजेपी नेता हेलीकॉप्टर लेकर उन्हें लेने निकल गए हैं.

कौन है चिंतामणि महाराज

चिंतामणि महाराज का जन्म भी उस तारीख को हुआ जिस तारीख को देश को गणतंत्र मिला। याने 26 जनवरी। उनका जन्म वर्तमान बलरामपुर जिले के श्रीकोट गांव में 26 जनवरी 1968 मे हुआ था। उनके पिता का नाम रामेश्वर है। चिंतामणि महाराज ने 11 वीं मेट्रिक तक की शिक्षा ग्रहण की है। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शुरू से आखिरी तक संस्कृत में ही पूरी की है। चिंतामणि महाराज की शादी 26 मई 1992 को रविकला सिंह के साथ हुई थी।