BJP युवा नेता मनोज के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओ ने रायपुर में दिखया दमखम…भाजयुमो के आह्वान पर सीएम आवास का घेराव…

316

कोरबा। भाजपा दर्री मंडल के जुझारू युवा नेता मनोज यादव के नेतृत्व में उर्जनगरी के सैकड़ो ऊर्जावान युवाओं ने राजधानी में दमखम दिखाया। भाजयुमो के आह्वान पर सीएम हाउस का घेराव कर बेरोजगारी पर हल्ला बोला।

बता दें कि रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दे को लेकर भाजपाइयों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें शामिल होने के लिए दर्री मंडल महामंत्री युवा नेता मनोज यादव की अगुवाई में अनेक कार्यकर्ता के साथ युवा मोर्चा दर्री के मंडल अध्यक्ष मुकुंद सिंह कँवर भी रायपुर गए थे। जहां पर प्रदर्शन के दौरान इन कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। जगह-जगह बेरिकेट्स लगने की वजह से अवरोध खड़ा हुआ इसके बावजूद कार्यकर्ताओं ने उत्साह दिखाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।

इससे पहले उन्होंने पूर्व सांसद अभिषेक रमन सिंह सहित पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह से मिलकर अपनी रणनीतियों को साझा किया। तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलाकर कदम से कदम मिलाकर आंदोलन में डेट रहे तथा बेरिकेट्स लांघते समय युवा नेता मनोज यादव को लाठीचार्ज भी सहनी पड़ी और उनके पाँव में भी चोटे आयी है। तत्पश्चात पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। हालांकि उन्हें कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया।