BJP सांसद बोले…राहुल गांधी की जीभ जला देनी चाहिए

0
25

नई दिल्ली– लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे ने भी कांग्रेस नेता को घेरा। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर राहुल गांधी ने जो भी कुछ कहा इसके बाद उनकी जुबान को काटने से कुछ नहीं होगा, उनकी जुबान जला देना चाहिए।

उनकी यह टिप्पणी शिव सेना के बुलढाणा विधायक संजय गायकवाड के बयान के बाद आया।

दरअसल, संजय गायकवाड ने कहा था कि आरक्षण खत्म करने को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी के लिए उनकी जीभ काटने वाले को वह (संजय गायकवाड) 11 लाख रुपये का इनाम देंगे।