जबलपुर- भाजपा के बूथ अध्यक्ष और एक दंपती के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि नौबत हाथापाई तक आ गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से मारपीट का वीडियो भी बना। इसमें भाजपा का बूथ अध्यक्ष युवक के सीने पर चढ़कर पिटाई करता नजर आ रहा है, वहीं उसका साथी युवक को चप्पलों से पीटते रहे।
वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है, जो युवक की पत्नी के बाल पकड़कर उसे घसीट रही है। मामले में तिलवारा पुलिस ने बूथ अध्यक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है, वहीं दूसरे पक्ष को भी एफआईआर के लिए बुलाया है।
तिलवारा शाहनाला राम नगर निवासी अनिल झारिया और उसकी पत्नी वर्षा झारिया नजूल की जमीन पर रहते हैं। उनके पास जमीन का पट्टा और ननिज की टैक्स की रसीद है। दोनों अपने घर पीछे निर्माण कार्य कर रहे थे.
भाजपा के बूथ अध्यक्ष से ऐसे हुई विवाद की शुरुआत …
भाजपा के बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी को जानकारी मिली, वह साथियों के साथ मौके पर पहुंचा।
दोनों पक्षों में विवाद होने लगा, तभी वहां पार्षद सुनील गोस्वामी पहुंचे और मामला शांत कराया।
भाजपा समर्थक पार्षद सुनील ने कहा कि मारपीट से जुड़े मामले में उनका कोई लेनादेना नहीं है।
झारिया परिवार ने पेड़ काटा था जिसको लेकर समझाइश दी गई थी। रविवार को बातचीत हुई थी।
सोमवार को मारपीट होने की जानकारी मिली। उस वक्त मैं वहां नहीं था। विवाद से कोई संबंध नहीं।
बूथ अध्यक्ष के साथियों ने पीटा
रविवार को विवाद के बाद सोमवार सुबह फिर से अमित द्विवेदी साथियों के साथ अनिल झारिया के घर के बाहर पहुंचा और उससे मारपीट शुरू कर दी। अमित का आरोप है कि अनिल झारिया ने उसे गाली गलौच करते हुए ईंट फेंककर मारी, जिसके बाद आत्मरक्षा में उसने मारपीट की।
जमीन पर गिराया और उसके सीने में चढ़कर
अनिल झारिया को अमित ने जमीन पर गिराया और उसके सीने में चढ़कर उससे मारपीट की। इस दौरान अमित के साथी ने अनिल को चप्पलों से पीटा। बीच-बचाव करने अनिल की पत्नी वर्षा पहुंची, तो वहां मौजूद एक महिला ने वर्षा के बाल पकड़े और उसे घसीटकर गिरा दिया, इस दौरान उससे भी चप्पल से मारपीट की गई।