Blast in gas warehouse: गैस गोदाम में लगी आग, बारी बारी से 17 सिलेंडर ब्‍लास्‍ट, कई घायल

0
97

खंडवा। Blast in gas warehouse: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक गैस गोदाम में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में अभी तक 17 सिलेंडर ब्‍लास्‍ट हो चुके हैं। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह घटना एक टंकी फटने से हुई है। शहर के घासपुरा क्षेत्र स्थित राजा पवार मराठा के मकान में रात्रि 8:15 बजे आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

 

बताया जा रहा है कि मकान में गैस की टंकियां का अवैध रूप से भंडारण होने से आग बेकाबू हो गई। जिसे काबू करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ नगर निगम और पुलिस की टीम करीब 1 घंटे से जुटी हुई है। आग से गैस की टंकियां में लगातार विस्फोट होने से आसपास के मकान में भी आग की चपेट में आने की संभावना को देखते हुए क्षेत्र को खाली करवा लिया गया है।

 

इस हादसे में दो लोग घायल होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है क्षेत्र में अवैध रूप से गैस की टंकियां का भंडारण करने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। आग बुझाने के लिए जिले के अन्य नगर परिषद से भी दमकल वाहन बुलाए गए हैं। प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जुटे हैं।