बॉलीवुड फिल्म 12th Fail के रियल हीरो पहुंचे रायपुर के नालंदा परिसर

0
50

रायपुर- बॉलीवुड फिल्म ’12th फेल’ के रियल हीरो श्री मनोज कुमार शर्मा (IPS) रायपुर स्थित नालंदा परिसर पहुंचे. उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों से मुलाकात की तथा उनका उत्साहवर्धन किया.

कौन है आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जन्मे मनोज की सफलता की यात्रा चुनौतियों से भरी थी. उनका शुरुआती शिक्षा से जुड़ा जीवन काफी कठिन था; उन्होंने स्कूल में काफी संघर्ष किया और एक समय पर अपनी परीक्षा पास करने के लिए अनुचित साधनों पर निर्भर थे. उन्होंने अपनी 10वीं कक्षा थर्ड डिवीजन के साथ पूरी की और 12वीं कक्षा में वे केवल नकल के कारण हिंदी में पास हो पाए. इन कठिनाइयों का सामना करते हुए, मनोज को जल्दी ही जिम्मेदारियां उठानी पड़ीं. उन्होंने आर्थिक संकट के दौरान अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए अपने भाई के साथ ऑटो-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया.

उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब पुलिस ने अधूरे कागजात के कारण उनका डेरा जब्त कर लिया. मनोज ने इसे वापस पाने के बजाय जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंच गए और पूछा कि वह सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) कैसे बन सकते हैं.

इस पूछताछ ने सिविल सेवा में जाने की उनकी महत्वाकांक्षा को जगाया. हालांकि, रास्ता इतना आसान नहीं था. उन्हें आर्थिक संघर्षों का सामना करना पड़ा, कभी-कभी उन्हें मंदिर में भिखारियों के बीच सोना पड़ता था. अपनी शिक्षा जारी रखने और अपने परिवार की मदद करने के लिए, उन्होंने एक चपरासी के रूप में भी काम किया.