अंबिकापुर– जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लाठी और डंडे से पीट पीटकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सीतापुर के वंदना इलाके का है। दरअसल, युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। तभी चरित्र शंका के चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।