Breaking:अधिवक्ताओं ने खाकी के खिलाफ खोला मोर्चा..पेन डाउन हड़ताल और पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगे नारे, देखें वीडियो…

419

कोरबा। अधिवक्ता के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण गिरफ्तारी को लेकर डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज पेन डाउन हड़ताल कर दिया है। सायबर सेल के पूर्व प्रभारी के तानाशाही रवैय्ये का विरोध करते हुए अधिवक्ता के रिहाई की मांग करते हुए पुलिस प्रशसान के खिलाफ नारेबाजी की है।

बता दें कि अधिवक्ता कमलेश साहू की गलत तरीके से गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ता और खाकी के बीच विवाद तूल पकड़ लिया है। बार संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अधिवक्ता की रिहाई नही की गई तो बार संघ के सभी अधिवक्ता भी अपनी गिरफ्तारी देंगे।

दुर्भावनापूर्ण गिरफ्तारी का आरोप

अधिवक्ता संघ कोरबा के सम्मानीय सदस्य कमलेश साहू को पुलिस अधिकारी द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपराधिक मामले में फसाने तथा न्यायालय आते समय रास्ता रोककर गिरफतार करने के कृत्य के विरोधस्वरुप जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सभी अधिवक्तागण आज हड़ताल पर है।