Breaking:प्रशासनिक सर्जरी: अब सोनित मेरिया बने कोरबा तहसीलदार… राहुल पांडे को पोड़ी उपरोड़ा का प्रभार…

0
888

कोरबा। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की है। जारी आदेश के मुताबिक अब सोनित मेरिया को कोरबा का तहसीलदार बनाया गया है। वही राहुल पांडे को पोड़ी उपरोड़ा का तहदीलदार बनाया गया है।

बता दें कि राजस्व के लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश के मुताबिक सोनित मेरिया को कोरबा तहसील का तहसीलदार बनाया गया है। वही पोड़ी उपरोड़ा का प्रभार कोरबा तहसीलदार राहुल पांडे को सौंपा गया है। इसी तरह पोड़ी उपरोड़ा तहदीलदार का प्रभार देख रहे केके लहरे को कटघोरा का तहसीलदार बनाया गया है।बहरहाल जारी आदेश के बाद राजस्व के लंबित प्रकरण की लिस्ट कम होने की संभावना है।