Breaking:सीतामणी इमली डुग्गू के पास नहर का तटबंध टूटा… नदी में जा रहा पानी, बिन बारिश बाढ़ के हालात…

349

कोरबा। सीतामणी इल्लीडुग्गु के समीप नहर का तटबंध टूट गया है।नहर का तटबंध टूटने से नहर का पानी नदी में समाहित हो गया है। नदी में पानी की तेज बहाव के वजह से निचली बस्तियों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। नहर के टूटने के बाद निचली बस्तियों में बिन बारिश बाढ़ के हालात बन गए है।

 

बता दें कि बिना बारिश के हसदेव नदी किनारे की बस्ती में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वजह है जलसंसाधन विभाग के लापरवाही का। बीती रात लगभग 7 बजे सीतामणी क्षेत्र के इमली डुग्गू के समीप नहर का तटबंध टूटने से नदी में नहर का पानी समाहित हो गया है। जिससें नदी का पानी निचले बस्तियों में घुस गया है। नहर के तटबंध टूटने से नदी किनारे बसने वाले बस्तियों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई हैं।

करोड़ो खर्च स्थिति जस की तस

नहर के तटबंध की मरम्मत के लिए हर साल करोड़ो खर्च हो रहा हैं लेकिन सिर्फ कागजों में! यही वजह है पुरानी हो चुकी नहर की लाइन अब टूटने लगा है। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा पब्लिक भुगत रहे है।