Breaking: इंडस्ट्रियल एरिया के शिवा फेब्रिकेशन में लगी आग.. दमकल की मदद से आग पर काबू पाने का किया जा रहा प्रयास , VIDEO

352

कोरबा। इंडस्ट्रियल एरिया के शिवा फेब्रिकेशन में आग लगने से खलबली मच गई है। आग की लपटों पर दमकल की मदद से काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

बता दें कि बुधवार की दोपहर इंडस्ट्रियल एरिया के शिवा फेब्रिकेशन में एका एक आग लग गई । आग की लपटें से निकलने वाली धुंआ को देखकर किसी बड़ी नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। बहरहाल आग की लपटें को दमकल की मदद से बुझाने प्रयास किया जा रहा है।