रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कोण्डागांव क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ता अमीन मेमन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। अमीन के अध्य्क्ष बनने के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल हैं। वही एक जमीनी कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाये जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी।
बता दें कि अमीन मेमन को छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अमीन मेमन पूर्व में प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी के पद पर कार्य कर रहे थे, अमीन मेमन की नियुक्ति पीएल पुनिया प्रभारी छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, चन्दन यादव, स्प्तगिरी उल्का, प्रभारी सचिव छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, महेंद्र सिंह वोहरा राष्ट्रीय कोड़ीनेटर और प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ की अनुशंसा पर हुई है. अमीन मेमन की इस नियुक्ति से छत्तीसगढ़ अल्पसख्यक विभाग को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी और विभाग के कार्यों और संगठनात्मक रूप से गति आएगी ऐसे कयास लगाए जा रहे है.