Breaking: दर्री टीआई एसपी कार्यालय अटैच.. SP ने जारी किया आदेश…

0
126
main logo

कोरबा। प्रशिक्षु डीएसपी व दर्री टीआई अविनाश कंवर को एसपी ने एसपी कार्यालय अटैच कर दिया है। एसपी के क्विक एक्शन के बाद महकमे में खलबली मच गई है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ तिवारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषी टीआई को तत्काल प्रभाव से दर्री थाने से हटा दिया है और एसपी ऑफिस से अटैच कर दिया है। मामले की जांच एएसपी उदयभान सिंह चौहान केरेंगे।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय भान सिंह चौहान ने कहा कि दर्री थाना में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर को एसपी कार्यालय अटैच किया गया है। मारपीट के मामले की जांच के लिए मुझे निर्देशित किया गया है।