कोरबा। अधिवक्ता रंजना दत्ता को राज्य सरकार ने उपभोक्ता फोरम का अध्यक्ष नियुक्त किया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जारी आदेश के मुताबिक सभी जिलों के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।

 

 


बता दें कि सीनियर अधिवक्ता व शासकीय अभिभाषक रहे रंजना दत्ता को राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ करते हुए उपभोक्ता फोरम का अध्यक्ष बनाया गया है। उनके नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद अधिवक्ता संघ में हर्ष ब्याप्त है।