कोरबा। अधिवक्ता कमलेश साहू की दुर्भावनापूर्ण गिरफ्तारी से अधिवक्ता संघ में नाराजगी है। पुलिस के अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ कल यानी गुरुवार को अधिवक्ता संघ कलम बंद काम बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
बता दें कि अधिवक्ता संघ कोरबा के सदस्य कमलेश साहू को पुलिस अधिकारी द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपराधिक मामले में फसाने तथा न्यायालय आते समय रास्ता रोककर गिरफतार करने के कृत्य के विरोधस्वरुप जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सभी अधिवक्तागण दिनांक 15/12/2022 दिन- गुरुवार को न्यायालयीन कार्यों से विरत रहेगें।