रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले मामले में कारोबारी अनवर ढेबर को लंबे समय बाद बड़ी राहत मिली है। अनवर ढेबर को मेडिकल ग्राउंड पर कोर्ट से जमानत मिल गई है। बिलासपुर HC में जस्टिस दीपक तिवारी की कोर्ट ने उन्हें राहत दी है। अनवर ढेबर ने खराब स्वास्थ्य को देखते हुए जमानत याचिका लगाईं थी जिसे मंजूर कर लिया गया है।