Breaking: आय से अधिक संपत्ति के मामले में फॉरेस्ट रेंजर को 5 साल की सजा..सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करने का लगा था आरोप…

0
785

दुर्ग। भ्रष्टाचार में लिप्त फॉरेस्ट रेंजर शंकर दास को न्यायलय ने 5 वर्ष सश्रम कारावास व दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।

बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने उनके ठिकानों पर नवंबर 2016 में दबिश दी थी तथा रेंजर व उनकी पत्नी व अन्य परिजनों के नाम बड़ी मात्रा में चल-अचल संपत्ति होने का खुलासा किया था। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि 10 नवंबर 1993 को वन विभाग में नियुक्ति के बाद छापा मारने तक की तिथि तक शंकर दास ने 23 वर्ष की सेवा वन विभाग में दी है।

इन 23 वर्ष के कार्यकाल में उन्हें वेतन तथा विभिन्न माध्यमों से कुल 39 लाख 74 हजार 340 रुपए की आय अर्जित हुई थी। वहीं जांच में 85 लाख 37 हजार 668 रुपये की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ था। इस प्रकार से वैध स्त्रोतों के अतिरिक्त 45 लाख 63 हजार 328 रुपए की अतिरिक्त संपत्ति रेंजर के द्वारा भ्रष्टाचार कर अर्जित किया जाना पाया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रकरण की जांच पूरी कर न्यायालय के समक्ष चालान विचारण हेतु प्रस्तुत किया था।फॉरेस्ट रेंजर शंकर दास के ठिकानों पर नवंबर 2016 में मारे गए छापों में एसीबी को वैध कमाई से कहीं अधिक मूल्य की संपत्ति मिली थी। जिसके बाद एसीबी ने जांच कर चालान विचारण हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया था जिसमें आरोपी रेंजर को सजा सुनाई गई है।