Breaking : एनएच में पकड़ा गया 8 लाख₹ नगद.. अवैध कैश फ्लो रोकने चल रहे अभियान में ताबड़तोड़ कार्रवाई, राजनीतिक दलों में हड़कंप…

0
120

कोरबा। नवपदस्थ एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर जिले के थाना चौकियों में अवैध कैश फ्लो रोकने का अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में एनएच 30 बांगो थाना में 8 लाख की नगद रकम जब्त की गई है। पुलिस के चेकिंग अभियान से राजनीतिक दलों के हड़कंप मच गया है।

बता दें कि सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने महेन्द्र सिंह पिता हवेलीराम, उम्र 63 वर्ष, निवासी दुर्गापुर बंगाल थाना काक्सा जिला वर्धमान (पoबं०) से नगदी रकम 800000.00 (आठ लाख रुपये) को लेकर जा रहा था। नगद रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त रकम को 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है।

 

इनका रहा योग्दान

इस कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर, उनि महासिंह, सउनि सुखलाल सिदार ,प्र आर शिव शंकर परिहार , आर अभिषेक पांडे, सुरेश ,रामकुमार पैकरा , लालचंद शामिल रहे ।