Breaking : कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची लॉक, लिस्ट लेकर अजय माकन दिल्ली पहुंचे, राहुल के लौटने का इंतजार

0
338

रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अंतिम रूप दिया जा चुका है। सीएम हाउस में दो दिन चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तैयार लिस्ट को लेकर कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन दिल्ली रवाना हो चुके हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के यूरोप दौरा से लौटने के बाद 11 से 17 सितंबर के बीच ये सूची कभी भी जारी हो सकती है।

होटल मेफेयर में खरगे की मौजूदगी में पहली लिस्ट में लगी मुहर

बता दें कि 8 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर पहुुंचे थे। इस दौरान खरगे राजनांदगांव में कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन में शामिल हुए। राजनांदगांव रवाना होने से पहले खरगे ने नवा रायपुर के होटल मेफेयर में कांग्रेस नेताओं से उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की थी। बैठक में चुनाव समिति में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों की सियासी समीकरण को लेकर भी चर्चा पूरी हो चुकी है।

Mission 2023: बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद रहे।

 कमजोर फरफारमेंस वाले सीटों पर नए चेहरों को मौका

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उन 19 सीटों को शामिल किया गया है जहां कांग्रेस के विधायक नहीं है। साथ ही जिन विधायकों की फरफारमेंस रिपोर्ट कमजोर आई है वहां भी मौजूदा चेहरों को बदले जाने की चर्चा पर आम सहमति बन गई है।

राहुल गांधी के यूरोप दौरा से लौटने का इंतजार

सूत्रों के हवाले ये भी बताया गया है कि स्क्रीनिंग समिति में तय किए गए 40 नामों की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बताया गया है कि राहुल गांधी के यूरोप दौरा से लौटने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के पहले फिर से स्क्रीनिंग समिति की बैठक होगी,जिसमें सभी बाकी के 50 सीटों के लिए आए दावेदारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।