Breaking: कैंटीन में फ़ूड एंड सेफ्टी के अधिकारियों ने किया निरक्षण.. गंदगी देख भकड़े अधिकारी, बोले साफ सफाई और शुद्धता पर रखे ध्यान…

147

कोरबा। मेडिकल कॉलेज कोरबा में संचालित कैंटीन का फ़ूड एंड सेफ्टी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। कैंटीन परिसर में फैले गंदगी को देख अधिकारियों ने संचालक को जमकर फटकार लगाई। कैंटीन परिसर की साफ सफाई और भोजन की शुद्धता पर ध्यान देने की हिदायत दी है।


बता दें कि  मेडीकल कालेज  स्थित कैंटीन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया मौके पर उपस्थित कैंटीन मैनेजर को लाइसेंस डिस्प्ले करने, ड्रैनेज सिस्टम को सुधारने, हैंड ग्लब्स यूज करने, एवं उचित साफ सफाई नही रखने हेतु कड़ी फटकार लगाई गई। कैंटीन संचालक को साफ सफाई के नियमो के अंतर्गत रखने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया है। कैंटीन परिसर में आवश्यक सुधार हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है।