Breaking : कोरबा जिले की एक सीट से कॉग्रेस दे सकती हैं ,महिला उम्मीदवार..

0
1199

✍️ नरेन्द्र मेहता

कोरबा। कांग्रेस की हाई लेबल चर्चा से छन कर यह बात सामने आई हैं कि कोरबा जिला की 4 विधानसभा सीट में से 1 सीट महिला कोटे में जा सकती हैं.
जिले में महिला मतदाताओं की संख्या भी लगभग पुरुष मतदाताओं के बराबर हैं तो महिला मतदाताओं को रिझाने की खातिर कांग्रेस बड़ा दांव खेल सकती हैं. दरअसल भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को खुश करने के लिए जिले की दो सामान्य सीट कोरबा और कटघोरा से पिछड़ वर्ग के लखनलाल देवांगन और प्रेमचंद पटेल को टिकट दी हैं.कोरबा से कॉग्रेस की टिकट जयसिंह अग्रवाल (राजस्व मंत्री) को मिलना तय है. बाकी 3 विधानसभा क्षेत्र कटघोरा से रीना अजय जायसवाल,रामपुर से धनेश्वरी कंवरऔर पाली तानाख़ार से दिलेश्वरी सिदार ने टिकट मांगा हैं. जिले के 3 कांग्रेस विधायकों में सबसे कमजोर कड़ी मोहित केरकेट्टा को कहा जा रहा हैं जिनकी कांग्रेस के सर्वे में रिपोर्ट भी सही नहीं आई हैं.घूम फिर कर लगातार केरकेट्टा के टिकट कटने की चर्चा राजनीति गलियारों में होती रही. किन्तु अब कांग्रेस के हाई लेबल नेताओं के बीच की चर्चा उस वक्त छन कर बाहर आ रही हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के मात्र चंद दिन ही बचे हैं.सूत्रो की माने तो कटघोरा छोड़कर विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने तानाख़ार से चुनाव लडने के लिए साफ इंकार कर दिया हैं और रामपुर में भी टिकट को लेकर मामला पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के बेटे मोहिंदर कंवर और जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में आये फूलसिंह राठिया के बीच फसा हुआ हैं. फूलसिंह राठिया पर कांग्रेस के बड़े नेता पूरी तरह से विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि वो कांग्रेस में हर परिस्थिति में बने रहेंगे।बता दे कि तानाख़ार विधानसभा सीट से पहली विधायक कांग्रेस की यज्ञसेनी कुमारी 1957 में बनी औऱ 1962 में भी वह चुनाव जीती.तानाख़ार में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं के आसपास ही हैं और इस सीट से दो बार महिला चुनाव जीत चुकी हैं इसलिए संशय जैसी कोई बात भी नहीं हैं.
बता दे कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी चाहती हैं कि प्रदेश में अधिकाधिक सीट महिला को दी जाये ताकि महिलाओं को राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करने का अवसर मिले।
यदि कांग्रेस के हाई लेबल नेताओं के मध्य चर्चा हो रही हैं तो यह मानकर चला जा सकता हैं कि कोरबा जिले की एक सीट पर महिला उम्मीदवार होगी.3 सीट के लिए जो नाम सामने आए हैं उनमें सबसे पलड़ा भारी तानाख़ार की दिलेश्वरी सिदार का हैं.जो वर्तमान में जनपद पंचायत पाली की अध्यक्ष हैं.