Breaking: कोल कारोबारी के ठिकाने पर आईटी की रेड… दुरपा रोड के घर मे चल रही कार्रवाई…

1294

कोरबा । कोरबा जिले के कोल कारोबारी के ठिकाने में आईटी की टीम ने दबिश दी है। कारोबारी के दुरपा रोड के घर को टीम ने अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि आज आयकर विभाग (Income tax department) ने कोरबा के कोल कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर हड़कंप मचा दिया। जानकारी के मुताबिक कोरबा के कोल कारोबारी हेमंत जायसवाल के दुरपा रोड के मकान को आईटी की टीम ने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है ये मामला कोल साइडिंग की खरीदी को लेकर बताया जा रहा है। बहरहाल आईटी के रेड की खबर के बाद काले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।