Breaking: चरण दास महंत का नामंकन निरस्त.. राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी…

203
logo

कोरबा। लोकसभा प्रत्याशी चरण दास महंत का नामंकन निरस्त हो गया है। नामंकन निरस्त होने की खबर के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामंकन दाखिल करने वाले चरण दास महंत का नामंकन आज निरस्त हो गया है।सूत्रों की माने तो श्री महंत ने नामंकन के लिए अमानत राशि जमा नही किया था। वही उनके नामंकन में प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नही थे। जिससे उनका नामंकन को निरस्त किया गया है।