Breaking : जब हाथ मे हसिया लेकर राहुल गांधी उतरे खेत में और धान कटाई करते किसानों से की बात.. प्रदेश के इन दिग्गज नेताओं के साथ, बोले ..

0
147

रायपुर। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी एक बार खेत मे उतर कर फसल कटाई करते हुए किसानों से बात की। जब राहुल गांधी हाथ मे हसिया लेकर खेत उतरे तो साथ प्रदेश के सीएस भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस बाबा , ताम्रध्वज साहू और डॉ चरण दास महंत भी साथ रहे। किसान बने राहुल ने किसानों से बात की और कहा एक बार फिर कांग्रेस सरकार।

 

बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब हौले हौले से रंग चढ़ता दिख रहा है। इस कड़ी में कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी की अगुवाई में आज सुबह रायपुर के कठिया गांव पहुंच कर किसानों से वार्ता की और धान की कटाई में सहभागिता की। छत्तीसगढ़ का किसान संतुष्ट है, कांग्रेस सरकार की योजनाओं से, उनको मिल रही सुविधाओं से। उनका भी यही कहना है – फिर से एक बार, भरोसे की सरकार!