सूरजपुर। जिले में आपसी विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस की टीम पर गुटों ने हमला कर दिया। पूरा मामला, सूरजपुर जिला का है जहां यह मामला हुआ है। विवाद कर रहे लोगों को पुलिस की टीम समझाने पहुंची थी लेकिन उन्होंने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया। इस हमले में, 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है।
दरअसल, ये पूरा मामला बसदेई चौकी के खड़गवां गांव का है। बाकी पुलिसकर्मियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। एक पुलिस कर्मी की हालत नाजुक है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में जारी है। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।